Illegal Betting: अवैध सट्टे का बाजार बन रहा बड़ा जोखिम… हर साल 8 लाख करोड़ का खेल! रिपोर्ट में खुलासा

News

Source:- https://www.aajtak.in/business/news/story/illegal-betting-market-in-india-is-estimated-to-receive-deposits-worth-100-billion-dollar-annually-know-its-impact-tutc-1971099-2024-06-23

पब्लिक पॉलिसी थिंक टैंक सेंटर फॉर नॉलेज सॉवरेन्टी ( CKS) ने एक श्वेत पत्र के जरिए भारत में बढ़ते अवैध सट्टे और जुए के कारोबार और इसके प्रभावों पर पर प्रकाश डाला है. देश में अवैध सट्टेबाजी का कारोबारी सालाना 30% बढ़ रहा है.

देश में अवैध सट्टे के कारोबार में हो रहा लगातार इजाफा 

 

भारत में अवैध सट्टे (Illegal Betting) का कारोबार बढ़ रहा है और विभिन्न माध्यमों से इसमें डिपॉजिट होने वाली रकम का आंकड़ा सालाना आधार पर 100 अरब डॉलर के होने का अनुमान है. सेंटर फॉर नॉलेज सॉवरेन्टी की रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है. देश में अवैध जुआ और सट्टेबाजी से पैदा होने वाले बड़े जोखिम पर रोशनी डालते हुए इसमें कहा गया है कि ऑफशोर गेमिंग, सट्टेबाजी और जुए के ऐप्स का प्रसार राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) और डेटा संप्रभुता के लिए खतरा पैदा करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *